Entertainment
आखिर क्यों ऋचा चड्ढा ने कहा: “काश! मैं बिल्ली होती”

मुंबई| अभिनेत्री ऋचा चड्ढा कहती हैं कि काश! अगर वह बिल्ली होतीं तो कितना अच्छा रहता, जीवन में किसी चीज की कोई चिंता नहीं रहती। सोशल मीडिया में लोकप्रिय हो रहीं अभिनेत्री ने यह बात अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखी। ऋचा के पास एक पालतू बिल्ली है, जिसका नाम उन्होंने कमली रखा हुआ है।
ऋचा ने एक छोटा वीडियो भी साझा किया है, जिसमें कमली खिड़की के दरवाजे के पास आराम फरमाती नजर आ रही है।
अभिनेत्री ने लिखा, “कमली बारिश और बयार का मजा लेती है। बारिश होने की आवाज सुनते ही वह खिड़की की ओर दौड़ पड़ती है..सोचती हूं, काश! मैं भी बिल्लियों जैसी बन पाती। आराम, सिर्फ आराम! न काम की चिंता, न गुंथे हुए आटे की, न लड़का की, न बदन की, न पर्यावरण की, उसके लिए गोरखपुर और चार्लोट्सविले एक जैसा। काश! मैं बिल्ली होती।”
ऋचा अब पर्दे पर ‘फुकरे रिटर्न्स’ में नजर आएंगी, जो वर्ष 2013 में बनी फिल्म की सीक्वल है।
–आईएएनएस